दिल चाहता है इन लम्हों को रोक लूं l
दिल चाहता है कुछ पल और जी लूं l
दिल चाहता है फिर से खो जाऊं उन यादों में l
वो यादें जो कभी न मिटेंगी ,और न फिर कभी फिर रचेंगी l
दिल चाहता है तुम सब के साथ कुछ दूर और चलूँ ,
कुछ और हस लूं , कुछ और मुस्कुरा लूं ,
कुछ और किस्से कह लूं , कुछ और दिल बहला लूं l
आज हम इस मुकाम पर हैं ,
जिसके बाद कभी हम शायद न मिलें l
पर उम्मीद है कि यादें सदा दिलों में खिलती रहें l
वक़्त तो बहुत ही कठोर है ,यह किसी के लिए रुकता नहीं l
पहले है जोड़ता और फिर जुदा करने से चूकता नहीं l
आज लगता है हम किसी चौराहे पर खड़े हैं ,
राहें सबकी अब अलग है ,सबके सपने बड़े हैं l
पर यह हृदय है जो सबमें सदा जीवंत है , और सब इससे ही तो जुड़े हैं I
उम्मीद करता हूँ कि तुम हमें न भूलना ,
जो राह में कभी तुम खुद को अकेला पाना ,
तो छोटी सी ये मेरी पंक्तियाँ ज़रूर पढ़ना l
सोचना कि दूर कहीं तुम्हारा एक दोस्त है ,
जिसके हाथ तुम्हारे लिए सदा है प्रार्थना में जुड़े l
प्रार्थना कि तुम्हें राहों पर बस फूल ही फूल मिलें l
No comments:
Post a Comment